बुजुर्ग ने महिला संग किया ऐसा डांस कि देखते रह जाएंगे आप, देखें 10 मजेदार VIDEOS

कहते हैं कि उम्र तो महज एक नंबर है. कोई भी व्यक्ति अपनी सोच से बूढ़ा होता है. दिल में अगर कुछ कर गुजरने का जज्बा और जुनून हो, तो उम्र उत्साह में कभी आड़े आ ही नहीं सकती. अब जरा वायरल हो रहे इस बुजुर्ग के वीडियो को ही ले लीजिए. उम्र के इस पड़ाव में आकर भी यह शख्स ऐसी कमाल की एनर्जी के साथ सालसा परफॉर्म करता है कि देखने वाले भी दंग रह गए. कुछ ही सेकंड की ये क्लिप इंटरनेट की ‘दुनिया’ में तहलका मचा रही है. वीडियो को अभी तक डेढ़ लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं.
इस वीडियो को goodnews_movement ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. छोटी क्लिप में पार्टी एन्जॉय कर रहे एक बुजुर्ग शख्स को महिला संग सालसा करते हुए देखा जा सकता है. दोनों एक पेप्पी ट्रैक पर दिल खोलकर नाचते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान बुजुर्ग शख्स की एनर्जी देखने लायक है. वहीं, उनके डांस मूव्स भी कमाल के हैं. आखिर में ये बुजुर्ग महिला को अपनी बांहों में उठा लेता है और लोग ताली बजाने लगते हैं. यकीन मानिए, इस वीडियो को देखकर आपका मन भी नाचने को करने लगेगा.
यहां देखिए, महिला के साथ सालसा करते बुजुर्ग का वीडियो
View this post on Instagram
बुजुर्ग शख्स की जिंदादिली का ये वीडियो तो आपने देख लिया, अब आइए नजर डालते हैं ऐसे ही 9 अन्य वीडियोज पर जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.