बिना सीमेंट चूने के कैसे बना दिल्ली का अक्षरधाम मंदिर?देखिए video

दिल्ली में बहुत सारी ऐतिहासिक धरोहर हैं. इनमें से एक है दिल्ली में स्थित अक्षरधाम मंदिर. जहां आप दिल्ली मेट्रो के जरिए आराम से पहुंच सकते हैं. इसके अलावा अगर दिल्ली की ब्लू लाइन मेट्रो से सैर कर रहे हैं तो भी आप इस मंदिर को देख सकते हैं. दुनिया का सबसे विशाल हिंदू मन्दिर परिसर होने के नाते इसे गिनीज बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिका‌र्ड्स में शामिल किया गया है. लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं इस मंदिर से जुड़े कुछ खास तथ्यों के बारे में..

‘अक्षरधाम’ का अर्थ क्या है

‘अक्षरधाम’ का अर्थ है ईश्वर का दिव्य निवास. ये भक्ति, पवित्रता और शांति के स्थान रूप में जाना जाता है. नई दिल्ली में स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर भक्ति सीखने और सद्भाव के लिए समर्पित है. इसे काफी ट्रेडिशनल तरीके से बनाया गया है. यहां आप भारत की पौराणिक सभ्यता को गुंजते देखेंगे. ये मंदिर भगवान स्वामीनारायण (1781- 1830) हिंदू धर्म के अवतार, देवता और महान संतों के लिए एक विनम्र श्रद्धांजलि है.

दिल्ली की ऐतिहासिक धरोहर: क्यों है अक्षरधाम मंदिर इतना मशहूर और क्या है इसका इतिहास?

अक्षरधाम मंदिर का इतिहास

अक्षरधाम मंदिर का निर्माण बी.ए.पी.एस. यानी बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था की ओर से किया गया हैं. इस मंदिर के निर्माण में भगवान स्वामीनारायण की अध्यात्म परम्परा के पांचवें उत्तराधिकारी “प्रमुखस्वामी महाराज” का महत्वपूर्ण भूमिका रही है. दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर का उद्घाटन 6 नवंबर साल 2005 में हुआ. जिसे 8 नवंबर 2005 में आम जनता के लिए खोल दिया गया था.

अक्षरधाम की मूर्तियां

अक्षरधाम में हर एक चीज़ आध्यात्म से जुड़ी है. चाहे फिर वो मंदिर हो, एग्जीबिशन हो और या गार्डन हो. अक्षरधाम में लगभग 200 मूर्तियां हैं. जो सहस्राब्दियों से आध्यात्मिकता का परिचय दे रही हैं. अक्षरधाम का आध्यात्मिक आधार यह है कि प्रत्येक आत्मा एक दिव्य ज्योती है. चाहें परिवार वाले हों, पड़ोसी देश हो या फिर दुनियाभर के जीव ही क्यों न हो. जहां हर एक सेवा देवत्व की ओर बढ़ने में मदद कर सकती है. हर एक प्रार्थना खुद बेहतर बनने और ईश्वर के करीब जाने की ओर एक आह्वान है. अक्षरधाम की यात्रा एक आध्यात्मिक रूप से समृद्ध अनुभव है. चाहें फिर प्रार्थना की शक्ति को महसूस करने में हो, अहिंसा की ताकत को महसूस करने में हो, हिंदू धर्म के प्राचीन सिद्धांतों के बारे में हो, या धरती पर भगवान के निवास की सुंदरता को निहारने में हो. हर

एक चीज़ का आध्यात्मिक महत्व है.

अक्षरधाम मंदिर का रोचक तथ्य | Akshardham Mandir Facts In Hindi - Latest tech news | Tech News in Hindi | Sports News

म्यूजिकल फाउंटेन

यहां का म्यूजिकल फाउटेंन काफी प्रसिद्ध है. जहां सुंदर कथा का वर्णन किया जाता है. जिसमें कुछ लोग भी शामिल होते हैं. तरह- तरह प्रकाश और पानी के भाव लोगों का मन जीत लेते हैं. ये शो शाम के समय लगभग 25 मिनट के लिए होता जिसकी टिकट 80 रुपये है अडल्ट के लिए और 4 से 11 साल के बच्चों के लिए 50 रुपये है वहीं 4 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए फ्री है. ये शो हिन्दी भाषा में आयोजित किया जाता है. अक्षरधाम मंदिर सोमवार को बंद रहता है. और बाकी के दिनों में सुबह 10 से शाम 7 बजे तक एंट्री कर सकते हैं.नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल) [ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. EkBharat News अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *