हरियाणवी गाना बजाकर बीच सड़क पर नाचने लगा ‘रावण’, वीडियो ऐसा कि बार-बार देखेंगे ।देखिए

दशहरा के मौके पर देश भर में उत्साह देखने को मिला. कई जगह रामलीला के जरिए कलाकारों ने खूब सुर्खियां बटोरीं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रावण बने एक कलाकार ने सड़क पर ही डांस दिखाना शुरू कर दिया. वीडियो में आप देखेंगे कि शख्स सड़क पर ही हरियाणवी सॉन्ग ‘गजबन पानी ले चाली’ पर डांस करने लगता है. इस दौरान किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.
रावण ने किया जबरा डांस
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह रामलीला में रावण का किरदार निभाने वाला एक शख्स सड़क पर डांस करता नजर आ रहा है. इस दौरान वो पूरी तरह से रावण के ही गेटअप में नजर आ रहा है. हरियाणवी सॉन्ग बजते ही वो खुद को रोक नहीं पाता और बीच सड़क पर डांस करने लगता है. रावण के डांस को देखने इस दौरान खूब भीड़ भी जमा हो गई.
यहां देखिए वीडियो
भारी बारिश के कारण रावण का मरना हुआ कैंसिल,
इसी खुशी में रावण का जोरदार डांस मंदोदरी के साथ….😅 pic.twitter.com/LLZ63jKrOi
— Poo’s world (@Poosworld1) October 5, 2022
चंद सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को @Poosworld1 नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘भारी बारिश के कारण रावण का मरना हुआ कैंसिल, इसी खुशी में रावण का जोरदार डांस मंदोदरी के साथ.’