बेरोजगार महिलाएं घर बैठे करे ये 10 बिजनेस, कमाएं लाखो रुपये
छोटे-छोटे शहरों में रहने वाली कई महिलाओं को काम करने के सही अवसर नहीं मिल पाते हैं, इसलिए वह कुछ नहीं कर पाते। ऐसे कई घरों में बाहर काम करने के लिए महिलाओं को मनाही होती है। ऐसे में महिलाएं चाह कर भी काम नहीं कर पाते। इसलिए अगर महिला चाहे तो घर में ही बैठे अपना बिजनेस शुरू करने के लिए एक बेहतरीन विकल्प तलाश सकते है। इससे महिलाएं अपनी सुविधा के अनुसार से घर में रहकर पैसे कमा सकते हैं। अपनी सुविधानुसार आप काम कर सकती हैं। घर के कामों से फुर्सत हो तो आप इसे कर सकते हैं। इस काम के लिए आपको टाइम टेबल की कोई जरूरत नहीं पड़ती है। जब भी मौका मिले आप इसे कर सकते हैं। यदि आप ऑनलाइन बिजनेस (Online Business) कर रही हैं, तो आप अपने प्रोडक्ट (सामान) के लिए घर बैठे ही लाखों ग्राहक पा सकती हैं।
इन 10 बिजनेस आइडिया से कमाएं 32 हजार महिना
डिजाइनर बैग का व्यवसाय: बैग हर व्यक्ति को जरूरी होते हैं। इसलिए बैग बिजनेस में भी खूब कमाई है, आप मौके के अनुरूप जैसे ट्रेवल बैग (Travel Bag), पार्टी बैग (Party Bag), ऑफिस बैग, पोटली बैग, आदि डिजाइनर बैग का व्यवसाय (Designer Bag Business) कर सकते हैं।
फैशन डिजाइनिंग का व्यवसाय: आपके पास यदि फैशन डिजाइनिंग (Fashion Designing) का अनुभव है, रूचि है, तो आप इस बिजनेस को अपने डिजाइन की हुई कपड़े ऑनलाइन (Online) से बेच सकती हैं। अगर लोगों को आपके डिजाइन किए हुए कपड़े पसंद आते हैं, तो इसे आप घर बैठे ही खूब पैसे कमा सकते हैं, रेडीमेड कुर्ती, दुपट्टा, स्कार्फ, स्टॉल आदि का व्यवसाय बड़े आराम से घर बैठे कर सकती हैं। या फिर ड्रेस मटेरियल लहंगा साड़ी आदि का बिजनेस भी घर बैठे कर सकते हैं।
फैशन ज्वेलरी का व्यवसाय: महिलाओं को सबसे ज्यादा पसंदीदा ज्वेलरी (Jewelry) होती हैं, और महिलाएं हर मौके पर इसे पहनना पसंद करते हैं। खास मौके पर जैसे पर्व त्योहार, दीपावली, दुर्गा पूजा, हर अवसरों पर ज्वेलरी पहनना पसंद करती हैं। इसलिए ज्वेलरी के बिजनेस (Jewelry Business) में भी अपार संभावनाएं आपको मिलेंगे। आप इसे अलग-अलग प्रांतों की खास डिजाइन की हुई ज्वेलरी जमा (कलेक्ट) करके उन्हें बेच सकती हैं, या फिर किसी अन्य प्रकार की ज्वेलरी का बिजनेस कर सकती हैं।
ब्यूटी एंड मेकअप का व्यवसाय: ब्यूटी और मेकअप का बिजनेस भारतीय बाजारों में बहुत लोकप्रिय है। इसे हर महिलाएं उमंग और खुशी के तौर पर करना चाहते हैं। महिलाएं अगर ब्यूटी पार्लर का काम जानते हैं, तो इस बिजनेस को घर बैठे ही कर सकते हैं। इसमें ब्राइडल मेहंदी, ब्राइडल मेकअप, आइब्रो हेयर कटिंग, ब्लीच, आदि की भारी मात्रा में डिमांड रहती है। इस व्यवसाय को कर के महिलाएं हजारों की आमदनी घर बैठे कर सकती हैं।
कुकिंग व्यवसाय: यदि आपको खाना बनाना आता है। आपको कुकिंग करने का बेहद शौक है। तो आप इस व्यवसाय को कर सकते हैं। इसमें आप कुकिंग क्लासेस (Cooking Classes) से भी पैसे कमा सकते हैं। आप घर बैठे टिफिन सर्विस(Tiffin Service), अचार, पापड़ मसाले, जैम जेली, नमकीन, बिस्किट, आइसक्रीम, केक इत्यादि का बिजनेस भी कर सकती हैं। महिलाएं इसे शौकिया तौर पर कर सकते हैं, और आमदनी आपको हजारों में होगी।
यूट्यूब पर वीडियो डालकर पैसे कमा सकती हैं: आपको वीडियो बनाना पसंद है, फोटोग्राफी करना पसंद है, तो आप इसे अपना बिजनस के तौर पर ले सकते हैं। छोटे-छोटे वीडियोज बनाकर, मीम्स बनाकर यूट्यूब पर डालकर पैसे कमा सकते हैं। इस बिजनेस में लाखों की आमदनी होती है। इसमें आपको बस प्रतिदिन 1 या 2 वीडियो डालने होते हैं। मेहनत और सच्ची लगन हो तो आप करोड़पति भी बन सकते हैं।
गिफ्ट आइटम्स का व्यवसाय: हमारे भारत देश में शादी हो या विवाह ऐसे शुभ मौके पर गिफ्ट देने का प्रचलन है। आप फेस्टिवल सीजन में डिजाइनर लिफाफे, डिजाइनर बास्केट, आदि बनाकर आप पैसे कमा सकते हैं।
आर्ट एंड क्राफ्ट का व्यवसाय: आर्ट एंड क्राफ्ट भी एक ऐसा व्यवसाय है, जिसे करके आप अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। इसमें डिजाइनर कैंडल, दिए, लिफाफे, पेंटिंग इत्यादि को ऑनलाइन बेच कर भी पैसे कमाए जा सकते हैं।
बच्चों का ट्यूशन: यदि आप पढ़े लिखे हैं। और पढ़ाने का शौक है, तो इस शौक को आप घर बैठे कर सकते हैं। आप 20 या 30 बच्चों को ग्रुप बनाकर ट्यूशन दे सकते हैं। बच्चों को ट्यूशन देकर आप महीनों का हजारों रुपए कमा सकते हैं। बच्चों का ट्यूशन एक बेहतर विकल्प है और भारत में यह बिजनेस खूब फल-फूल रहा है।
बेबी सिटिंग केयर: आपको बच्चों से प्यार है, बच्चों के साथ रहना अच्छा लगता है, तो इस शौक को आप बिजनेस रूप में ले सकते हैं। छोटे-छोटे बच्चों को सही देखभाल कर सकते हैं। आप अपने घर में ही “बेबी सिटिंग केयर” खोल सकते हैं। आजकल के अधिकतर महिलाएं काम करने बाहर चली जाती है, और वह अपने बच्चे को “बेबी सिटिंग केयर” में रखकर ऑफिस जाते हैं। इस काम में मुनाफा भी बहुत है। हालांकि इस काम के लिए बहुत ही जिम्मेदारी उठाना पड़ता है। बच्चों को सही से देखभाल करनी पड़ती है।