बाथरूम सिंक में एक्स्ट्रा छेद क्यों होता है ? देखिए video

देखा तो सभी ने है परंतु हो सकता है ध्यान ना दिया हो। बाथरूम सिंक में पानी की निकासी के लिए मोटी पाइपलाइन होती है लेकिन फिर भी उसके ऊपर एक एक्स्ट्रा छेद दिखाई देता है। सवाल यह है कि कंपनी यह एक्स्ट्रा छेद क्यों बनाती है। क्या वह जानबूझकर कॉकरोच को बाथरूम सिंक के अंदर आने का रास्ता देते हैं या फिर इसके पीछे कोई स्ट्रांग लॉजिक है।
बाथरूम सिंक में एक्स्ट्रा छेद के पीछे क्या लॉजिक है
आप यदि गूगल करेंगे तो पाएंगे कि बाथरूम सिंक के अंदर एक्स्ट्रा छेद सभी कंपनियां नहीं बनाती परंतु पुरानी और विश्वसनीय कंपनियों के बाथरूम सिंक में यह अतिरिक्त छेद जरूर दिखाई देता है। इसके पीछे उनका एक्सपीरियंस और सबसे बड़ा लॉजिक काम करता है। बाथरूम सिंक का पाइप बालों के गुच्छे या शैंपू पाउच आदि के कारण अक्सर जाम हो जाता है। ऐसी स्थिति में यदि किसी से बाथरूम सिंक का नल खुला छूट गया तो पानी सिंक से ओवरफ्लो कर पूरे बाथरूम में भर जाएगा और शायद पूरे घर में भी, लेकिन यदि यह छोटा सा छेद आपके बाथरूम सिंक के अंदर बना हुआ है तो पानी इसके रास्ते नाली में बह जाएगा। आपका घर और बाथरूम बच जाएगा। हां पानी की टंकी जरूर खाली हो जाएगी।
बाथरूम सिंक अक्सर अंडाकार क्यों होते हैं, चौकोर क्यों नहीं बनाते
यदि आप गूगल करेंगे तो आपको दिखाई देगा कि आजकल कई डिजाइनों में बाथरूम सिंक आने लगे हैं परंतु फिर भी अंडाकार बाथरूम सिंक की बिक्री सबसे ज्यादा होती है और ऐसे ही रिकमेंड भी किया जाता है। इसके पीछे बहुत छोटा सा लेकिन बिल्कुल क्लीन लॉजिक है। अंडाकार बाथरूम सिंक को साफ करना सबसे आसान है। इसमें किसी भी कोने के अंदर कीटाणुओं के छुपे होने की संभावना ही नहीं है। नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल) [ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. EkBharat News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]