टोटल कितना पैसा होता है ATM Machine में ? जानकर यकीन नहीं होगा l देखिए video

जब आप एटीएम मशीन(ATM Machine) से पैसे निकालने जाते हैं तो आपकी जरूरत अनुसार पैसा निकल जाता है। ऐसे में कई बार पैसे निकालते समय आपके दिमाग में यह सवाल आया होगा कि आखिर इस एटीएम मशीन में कितना पैसा होता है? तो आपको बता दे कि आज की इस लेख में आपको यह जानने को मिलेगा कि आखिर एटीएम मशीन में कितना पैसा होता है।
एटीएम मशीन में जो पैसा होता है वह चार केस में रखा जाता है। तकनीकी भाषा में इसको कैसेट कहा जाता है। एक एटीएम मशीन में 4 कैसेट डले हुए होते हैं और हर कैसेट में नोटों के 22 पैकेट(100 नोट) मौजूद होते हैं। हर कैसेट में अलग मूल्य के नोट रखे होते हैं जैसे 100, 200, 500 और 2000 के नोट -एक, दो, तीन, चार नंबर के कैसेट में है तो कुल मिलाकर 61,60,000 रुपए बनते हैं।
लेकिन ऐसा कभी नहीं होता क्योंकि हमेशा ही एटीएम मशीन में अलग-अलग तरह के मूल्य के नोट डाले जाते हैं। यहां पर जो 61,60,000 रूपए की रकम बताई है वह सबसे ज्यादा है। हां इतना जरूर है कि गांव के एटीएम में कम कैश होता है और शहर के एटीएम में ज्यादा कैश होता है। गांव की ATM में हमेशा 10 लाख रूपए ज्यादा से ज्यादा देखने को मिलते हैं। नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल) [ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. EkBharat News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]