अपने ही गाने ‘Pepeta’ पर नोरा फतेही ने किया Fantastic Dance, वायरल हो रहा है Video

नोरा फतेही का डांसिंग अंदाज काफी निराला है और उनके डांस के लाखों फैंस हैं. हाल ही में नोरा का नया गाना ‘पेपेटा’ रिलीज हुआ है और रिलीज के साथ ही नोरा का बार्बी गर्ल स्टाइल जैसे सोशल मीडिया पर छा गया. अपने इस नए गाने में नोरा का काफी डिफ्रेंट स्टाइल वाला डांस और शरारती अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है. लेकिन अब अपने ही गाने पर नोरा ने यूट्यूब के फेमस डांसर मालविन लूइस के साथ अपना एक डांसिंग वीडियो बनाया है. जहां अपने ऑरिजनल वीडियो में नोरा काफी हॉट लग रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ अपने इस नए डांसिंग वीडियो में नोरा पूरी तरह डांस के मूड में ही नजर आ रही हैं.
नोरा ने लुइस के साथ डांस का यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया है. उनके हालिया रिलीज गाने ‘ओ साकी साकी’ में उनके मजेदार डांसिंग मूव्ज काफी प्रसिद्ध हुए हैं. पिछले कुछ समय में नोरा के कई बॉलीवुड डांसिंग नंबर सुपरहिट रहे हैं. देखिए उनका यह नया डांसिंग अंदाज.
कॉरियोग्राफर मालविन लुइस बॉलीवुड की कई हीरोइनों के पसंदीदा कॉरियोग्राफर हैं, जिनके साथ वह अपने डांसिंग वीडियो शेयर करती हैं. एक्ट्रेस हरलीन सेठी और मालविन का डांस ‘लुम्बरगीनी’ तो इंटरनेट पर ऐसा छाया कि क्या कहें. आपको भी वह डांस तो जरूर याद ही होगा. ये देखिए हरलीन और मालविन का यह डांस.
फिल्मों की बात करें तो नोरा इन दिनों वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर’ में मुख्य भूमिका में दिखने वाली हैं. नोरा इस फिल्म में डांसर की भूमिका में ही नजर आएंगी. यह फिल्म 24 जनवरी, 2020 को रिलीज होने की तैयारी है.