भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने पंजाबी पॉप गाने पर लगाए ठुमके, सूयश राय से लेकर बिग बॉस के इस एक्स कंटेस्टेंट ने किया रिएक्ट

भोजपुरी सिंगर अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर हमेशा से एक्टिव रही हैं, लेकिन एक्ट्रेस अब अपने लिप-सिंक और डांसिंग वीडियोज भी फैंस के साथ आए दिन शेयर करती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का नया वीडियो सामने आया है जिसमें भोजपुरी एक्ट्रेस (Bhojpuri Actress Akshara) पंजाबी गानों की बीट पर थिरकती दिख रही हैं. अक्षरा सिंह Jazz B के पंजाबी पॉप कल्चर सॉन्ग पर डांस करती दिख रही हैं. अक्षरा का गाने में हिप हॉप ठुमका बड़ा जानदार लग रहा है. अक्षरा डांस वीडियो में स्टाइलिश लूज ट्रैक सूट पहने दिख रही हैं. वहीं उनका डांसिंग स्टाइल और ऐटीट्यूड भी काफी इंप्रेसिव लग रहा है. एक्ट्रेस के साथ दो औऱ लड़कियां सेम स्टेप्स करते हुए डांस कर रही हैं. इस वीडियो का आउटकम काफी इफेक्टिव लग रहा है.
अक्षरा के वीडियो पर आए फैंस के कमेंट्स, लोगों ने की तारीफ
एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के इस डांसिंग वीडियो को देख कर तमाम कमेंट्स सामने आने लगे. फैंस अक्षरा की फिट्नेस पर बात करते नजर आए. एक फैन ने लिखा कि अक्षरा आप अब फिट हो गई हैं, बहुत इंस्पायरिंग, तो किसी ने कहा- अक्षरा का डांस, जलवा बिखेर दिया. तो कोई बोला- अक्षरा आपका ट्रैक बहुत स्मार्ट लुक दे रहा है. तो किसी ने अक्षऱा के स्टाइल के साथ साथ उनके डांस और एक्सप्रेशन्स की तारीफें कीं.
अक्षरा का डांस देख तारीफ किए बिना रुक नहीं पाए प्रतीक, क्या बोले बाकी सेलेब्स?
अक्षरा के वीडियो पर सेलेब्स के भी कमेंट नजर आए, बिग बॉस के दो कंटेस्टेंट्स ने भी अक्षरा के इस वीडियो पर कमेंट किया. एक्टर सूयश ने जब अक्षरा का ये वीडियो देखा तो कमेंट कर लिखा- ‘क्या बात…’. बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट रह चुके प्रतीक सहजपाल ने भी इस दौरान अक्षरा के डांस मूव्स को देख कर कमेंट किया. उन्होंने ताली बजाने वाले इमोजी के साथ कहा- ‘क्या बात है..’. सुरभि शर्मा ऑफीशियल नाम के अकाउंट से कमेंट सामने आया- नाइस.
बता दें, इससे पहले अक्षरा महाराष्ट्रीयन स्टाइल में साड़ी पहने लावणी करती दिखी थीं. अक्षरा का ये वीडियो भी फैंस को बहुत पसंद आया था. कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा था- ‘इस बार मैंने कुछ अलग और हटके किया है. जो बहुत खूबसूरत है. आशा है आप भी को पसंद आएगा और आप सभी इस पर अपना प्यार बरसाएंगे.’
View this post on Instagram