‘आंखों पर मर गया..’, ‘मां-बेटे’ के रोमांटिक Videos देख भड़के लोग

सोशल मीडिया पर लोग एक महिला का वीडियो शेयर कर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. दरअसल, वीडियो में महिला एक लड़के के साथ अलग-अलग रोमांटिक गानों पर एक्ट करती दिखती हैं. लोग महिला की गिरफ्तारी की मांग भी करने लगे हैं. इंस्टा अकाउंट पर लड़के को महिला का बेटा बताया गया है.
सोशल मीडिया पर एक महिला और एक लड़के के कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं. वीडियो में महिला लड़के के साथ रोमांटिक गानों पर एक्ट करती दिखती हैं. कपल की तरह दोनों पोज करते दिखते हैं.
एक इंस्टा अकाउंट पर दोनों के दर्जनों ऐसे वीडियो अपलोड किए गए हैं और लड़के को महिला का सौतेला बेटा बताया गया है. इसकी वजह से वीडियो शेयर कर लोग महिला आयोग से कार्रवाई और यहां तक की महिला की गिरफ्तारी की भी मांग कर रहे हैं.
ट्विटर पर महिला और लड़के के वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा- ये दोनों मां-बेटे हैं. यह बहुत अजीब है. यूजर ने एक साथ कई वीडियोज शेयर किए और उस पर आपत्ति जताई है. वीडियोज में अलग-अलग रोमांटिक गानों पर दोनों डांस करते दिखते हैं. महिला को लड़का गले लगाता और किस करता भी दिखता है.
एक वीडियो में महिला एक छोटी बच्ची के साथ भी दिखती हैं. वीडियो में उसे बेटी बताया गया है. इस वीडियो पर भी लोगों ने गुस्सा जाहिर किया.
These two are mom and son 😳😳 I don’t know what the lyrics are saying but this is weird 😳😳 pic.twitter.com/4430ms94IM
— Sensei Kraken Zero (@YearOfTheKraken) September 18, 2022
बता दें कि सभी वीडियोज को असल में Rachna नाम के एक प्रोफाइल से इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था. वीडियो में रचना खुद को मां और अपने साथ मौजूद लड़के को बेटा बताती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर करीब 1 लाख 30 हजार फॉलोअर्स हैं. इंस्टाग्राम वीडियोज में रचना अलग-अलग रोमांटिक गानों और रोमांटिक डायलॉग्स पर लड़के के साथ रोमांस करती दिखती हैं. इन वीडियो को शेयर कर लोगों ने गुस्सा जाहिर किया है.