दादी का डांस! 98 साल की बुजुर्ग महिला ने लगाए जबरदस्त ठुमके, उनके आगे पानी भरती नजर आईं जवान महिलाएं

सोशल मीडिया (Social Media) पर कई ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें देखकर हम चौंक जाते हैं. इसके साथ ही जिंदादिली का उदाहरण पेश करने वाले कई प्रेरणादायी वीडियो (Inspirational Video) भी सुर्खियां बटोरते हैं. इसी कड़ी में एक 98 साल की दादी का जबरदस्त डांस वीडियो (Dance Video) तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है, जिसमें बुजुर्ग महिला (Elderly Woman) के जोश और ऊर्जा को देखकर हर कोई हैरान हो गया है. बताया जा रहा है कि वीडियो में डांस करती नजर आ रही दादी (Grandma) का नाम Shirley Goodman है, जो बस अपनी जिंदगी के हर लम्हे को अच्छे से जीना चाहती हैं, इसलिए वो पूरी ऊर्जा के साथ जबरदस्त डांस कर रही हैं.
हालांकि उनके साथ कई महिलाएं भी डांस कर रही हैं, लेकिन दादी का डांस इतना धमाकेदार है कि सब उनके सामने पानी भरती हुआ दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो को अब तक 1.8 मिलियन लोग देख चुके हैं. इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है- इस उम्र में भी दादी का जलवा बरकरार है, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है- दादी ने दिल खुश कर दिया.
देखें वीडियो-
You only live once, but if you do it right, once is enough …… like Shirley Goodman (96 Years Old) pic.twitter.com/0vcR39BF38
— Gabriele Corno (@Gabriele_Corno) September 22, 2022