1 रुपए और 2 रुपए के सिक्के में हाथ के निशान का क्या मतलब है? देखिए video

आपने देखा होगा कि बाजार में कई तरह के सिक्के चलन में हैं. कई सिक्के ऐसे भी आपने देखे होंगे, जिसमें एक और दो रुपये के सिक्के में हाथ के निशान बने होते हैं. ये सिक्के सिर्फ डिजाइन के लिए नहीं है, बल्कि इसका एक खास मतलब होता है. साथ ही इन सिंबल के पीछे भी एक कहानी है, जो बताती है कि इन हाथों को क्या मतलब है. तो जानते हैं इन सिंबल से जुड़ी खास बातें…
ये सिंबल भारतनाट्यम डांस से लिए गए हैं. यानी ये जो सिंबल आप सिक्के पर देखते हैं, वो भारतनाट्यम डांस की मुद्राएं हैं. ये मुद्राएं ही एक और दो रुपये के बारे में बताते हैं.
इस पर डिजाइन का काम नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन के प्रोफेसर अनिल सिन्हा ने किया था. साथ ही ये हस्त मुद्राएं होती हैं.
इसमें आयरन 83 फीसदी होता है और 17 फीसदी Chromium होता है.
बता दें कि ये सिक्के साल 2007 में आए थे.नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल) [ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. EkBharat News अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]